तोब्लाख (इटली):एलेक्जेंडर बोलशुनोव ने मंगलवार को इटली के टोब्लाख में पुरुषों के 15 किमी फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत क्रॉस कंट्री विश्व कप में जीत के साथ अपनी मजबूत शुरुआत की.
इटली में खेली जा रही क्रॉस कन्ट्री वर्ल्ड कप से आया एक रोमांचक वीडियो - Snow sports
ये रेस पहली जनवरी से खेली गई इस रूसी खिलाड़ी बोल्शुनोव की तीसरी जीत है और वहीं 2020 में उनकी टीम ने स्प्रिंट रेस में भी सफलता हासिल की थी.
Russian 1-2-3 in men's Cross-Country World Cup 15-kilometre freestyle
ये रेस पहली जनवरी से खेली गई इस रूसी खिलाड़ी बोल्शुनोव की तीसरी जीत है और वहीं 2020 में उनकी टीम ने स्प्रिंट रेस में भी सफलता हासिल की थी.
रूसी खिलाड़ी बोल्शुनोव ने 32 मिनट 49.6 सेकंड में रेस जीती, इसे उन्होंने अपने हमवतन डेनिस स्पिट्सोव को पीछे छोड़ते हुए ये रेस जीती, जो पहले 32: 57.9 में पार कर चुके थे.