दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुश्ती : रूस ने इंडिविजुअल विश्व कप में जीते 4 स्वर्ण पदक

इंडिविजुअल विश्व कप में फ्रीस्टाइल वर्ग के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में रजाम्बेक झमालोव ने इटली के स्टार पहलवान फ्रैंक चामिजो को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा रूस ने 57 किग्रा वर्ग, 92 किग्रा वर्ग और 125 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता.

रूस
रूस

By

Published : Dec 19, 2020, 9:58 AM IST

बेल्ग्रेड: रूस के पहलवानों ने सर्बिया में हुए इंडिविजुअल विश्व कप के फ्रीस्टाइल वर्ग में चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं.

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के अनुसार 2019 अंडर-23 वर्ग के चैम्पियन रजाम्बेक झमालोव ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में दो बार के विश्व चैम्पियन इटली के फ्रैंक चामिजो को 4-2 से हराकर स्वर्ण जीता.

सिमरनजीत कौर ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

झमालोव के अलावा जवुर उगेव ने 57 किग्रा वर्ग में जबकि अलीखान झबरैलोव ने 92 किग्रा वर्ग में और शमील शारिपोव ने 125 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

रूस के अलावा पोलैंड के मेगोमेदमुराड गेडझिएव भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा. पोलैंड के पहलवान ने तुर्की के हैदर यावुज को 70 किग्रा में हराकर स्वर्ण पदक खिताब पर कब्जा जमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details