दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF विश्व चैंपियनशिप: रुद्रांक्ष पाटील ने जीता स्वर्ण पदक, पेरिस ओलंपिक का मिला टिकट - Paris Olympics quota india

मिस्र में चल रही ISSF विश्व चैंपियनशिप से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. शूटर रुद्रांक्ष पाटील ने चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक (Rudrankksh patil won gold medal in ISSF) जीतने के साथ पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. पाटील ने 17-13 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता.

Rudranksh won gold medal
रुद्रांक्ष पाटील ने जीता स्वर्ण पदक

By

Published : Oct 14, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:46 PM IST

काहिराः मिस्र की राजधानी काहिरा में भारतीय शूटर रुद्रांक्ष पाटील ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. उनकी इस जीत के बाद भारत का पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024 quota india) कोटा पक्का हो गया है. रुद्रांक्ष पाटील (Rudrankksh patil) ने आईएसएसएफ (ISSF) विश्व चैम्पियनशिप काहिरा में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह सफलता हासिल की.

रुद्रांक्ष विश्व चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में महान अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय निशानेबाज बन गये हैं. वह 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं. 18 साल के रुद्रांक्ष ने स्वर्ण पदक मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के दानिलो डेनिस सोल्लाजो को 17-13 से हराया.

इस साल विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए चार कोटा स्थान उपलब्ध हैं. भारत ने हाल ही में क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भवनीश मेंदीरत्ता के जरिये अपना पहला कोटा अर्जित किया था. पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे रुद्रांक्ष शीर्ष दो खिलाड़ियों के फैसले के लिए नये प्रारूप में खेले गये स्वर्ण पदक मैच में एक समय 4-10 से पीछे चल रहे थे.

इटली के निशानेबाज ने मैच के ज्यादातर समय अपनी बढ़त बनाये रखी लेकिन भारतीय निशानेबाज ने शानदार वापसी की. रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया और रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश करने के साथ ही ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया. इससे पहले बीजिंग ओलंपिक (2008) के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 2006 में जगरेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

इसे भी पढ़ें- भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details