दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF World Cup 2023 : रुद्राक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, भारत की झोली में अब तक 4 मेडल - Rudraksh ISSF World Cup

आईएसएसएफ विश्व कप में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल का जलवा दूसरे दिन भी जारी रहा. रुद्राक्ष ने राइफल और पिस्टल की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले सोमवार को नितिन राजू और रुद्राक्ष की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में गोल्ड जीता था.

Rudraksh ISSF World Cup
रुद्राक्ष आईएसएसएफ विश्व कप

By

Published : Feb 21, 2023, 9:30 PM IST

काहिराः युवा निशानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने मंगलवार को आईएसएसएफ विश्व कप राइफल और पिस्टल की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत के पदकों की संख्या चार हो गई. 19 वर्षीय भारतीय ने फाइनल में मैक्सिमिलियन अल्ब्रिच को 16-8 से हराया. कांस्य पदक क्रोएशिया के मिरान मैरिसिक ने जीता. मौजूदा प्रतियोगिता में पाटिल का यह दूसरा स्वर्ण था, उन्होंने सोमवार को मिश्रित टीम भी स्वर्ण जीता था.

क्वालिफिकेशन राउंड में 629.3 के साथ सातवें स्थान पर रहने के बाद, पाटिल शानदार निशानेबाजी के दम पर 262 के साथ रैंकिंग मैच में शीर्ष पर रहे और जर्मनी के खिलाफ स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में जगह बनाई, जो 260.6 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. स्वर्ण पदक के प्ले-ऑफ में, भारतीय ने पहली श्रृंखला में अल्ब्रिच के 10 के खिलाफ शानदार 10.6 के साथ शुरुआत की. सातवीं सीरीज के बाद स्कोर 7-7 से बराबर होने तक दोनों निशानेबाज करीबी मुकाबले में लगे रहे. बाद में भारतीय ने अपनी बेहतरीन शूटिंग जारी रखी और पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 16 अंक हासिल किए. वर्तमान में भारत तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित चार पदकों के साथ शीर्ष पर है.

वहीं, सोमवार को भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित जोड़ी नर्मदा नितिन राजू और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल व 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित जोड़ी रिदम सांगवान और वरुण तोमर ने आईएसएसएफ राइफल निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारतीय राइफल टीम ने स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में हंगरी के एज्टर डेन्स और इस्तवान पेनी को 16-6 से हराया. ब्रॉन्ज मेडल प्रतियोगिता में लिसा मुलर और मैक्सिमिलियन डेलिंगर के जर्मन संयोजन ने स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन और क्रिस्टोफ डुएर को 16-12 से हराया था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंISSF World Cup: दूसरे दिन नर्मदा-रुद्राक्ष और रिदम-वरुण की जोड़ी ने जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details