रोइंग में 22 पॉजिटीव मामलों के बाद नाडा ने महासंघ को आत्मनिरिक्षण करने को कहा - COVID 19 in sports
अग्रवाल ने कहा, "रोइंग महासंघ को आत्मनिरिक्षण करना होगा कि क्या गलत हुआ है. एक साथ इतने सारे लोग राष्ट्रीय शिविर में एक ही पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं तो देखना होगा कि कौन इन लोगों के लिए सप्लीमेंट की व्यवस्था कर रहा था. शायद ये फूड सप्लीमेंट है जो गलती से लिया गया है."
![रोइंग में 22 पॉजिटीव मामलों के बाद नाडा ने महासंघ को आत्मनिरिक्षण करने को कहा rowing players](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7741979-52-7741979-1592923771249.jpg)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल का कहना है कि जो भी रोविंग एसोसिएशन में जुलाई-2019 राष्ट्रीय शिविर को संभाल रहे थे उसे इन 22 डोप टेस्ट की जिम्मेदारी लेनी होगी जो पॉजिटिव निकले हैं.
अग्रवाल ने कहा, "रोइंग महासंघ को आत्मनिरिक्षण करना होगा कि क्या गलत हुआ है. एक साथ इतने सारे लोग राष्ट्रीय शिविर में एक ही पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं तो देखना होगा कि कौन इन लोगों के लिए सप्लीमेंट की व्यवस्था कर रहा था. शायद ये फूड सप्लीमेंट है जो गलती से लिया गया है."