दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजी मीना पॉलराज ने महिलाओं के पोल वॉल्ट में फिर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

रोजी मीना पॉलराज ने राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Rosy Meena Paulraj won gold medal) जीता है. रोजी ने हाल ही में गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.

Rosi Meena Paulraj of Tamil Nadu
रोजी मीना पॉलराज तमिलनाडु

By

Published : Oct 15, 2022, 10:28 PM IST

बेंगलुरुः तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज ने 15 दिनों में दूसरी बार महिलाओं की पोल वॉल्ट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड (pole vault National Record) अपने नाम करते हुए शनिवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Rosy Meena Paulraj won gold medal) हासिल किया. पच्चीस साल की रोजी ने हाल ही में गांधीनगर में 36वें राष्ट्रीय खेलों में 4.20 मीटर की ऊंचाई के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था. उन्होंने तब 2014 में वी एस सुरेखा के 4.15 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था.

रोजी ने शनिवार को यहां 4.21 मीटर की ऊंचाई हासिल की. रेलवे की रवीना ने पिछले कुछ प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यहां लय हासिल करते हुए नए मीट रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल रेस को अपने नाम किया. अमलान बोरगोहेन की गैरमौजूदगी में दिल्ली के 19 वर्षीय शिवम वैष्णव ने सुनिश्चित किया कि 100 मीटर पुरुष फर्राटा दौड़ में प्रतिस्पर्धा बनी रहे.

इसे भी पढ़ें- 36th National Games: देश के लिए 'खरा सोना' साबित हो सकते हैं हशिका रामचंद्र, साजन प्रकाश

उन्होंने पहले दौर में 10.74 सेकेंड का समय निकाला लेकिन इसमें सुधार करते हुए 10.47 सेकेंड के समय के साथ सेमीफाइनल में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. महिलाओं के वर्ग में हिमा दास शुरुआती दो दौर में 11.74 सेकेंड और 11.78 सेकेंड के समय के साथ खिताब के दौड़ में बनी हुई है जबकि ज्योति यारराजी शुरुआती दौड़ के रेस को पूरा नहीं कर सकी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details