पेरिस: रॉस मैकगोवेन ने शेरवो गोल्फ क्लब में इटैलियन ओपन को हासिल करते हुए राहत की सांस ली. ऐसा करने के साथ उन्होंने अपने करियर का दूसरो यूरोपियन खिताब जीता. हालांकि इसको जीतने में उनको एक दशक से ज्यादा का समय लगा.
इंग्लिश मैन रॉस ने हमवतन लॉरी कैंटर के साथ अंतिम दौर में प्रवेश किया, उन्होंने तीन शॉट लगाए और वो लीडरबोर्ड के टॉप पर पहुंच गए, लेकिन वो अपनी लीड को आगे बढ़ाने में विफल रहे.
फ्रंट 9 में दो बोगी और एक डबल बोगी ने अंतर को कम करने में मदद की, क्योंकि 8 खिलाड़ी 18 होल्स के लिए कांटे की टक्कर करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
हालांकि उन्होंने आखिर में 9 पर अपनी लय को वापस पा लिया जिसमें उन्होंने 3 बर्डी लगाई. वहीं वो एक स्ट्रोक जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त था.
ये भी पढ़े: VIDEO: अमेरिकन एली मैकडॉनल्ड ने एक ही शॉट में जीती LPGA ड्राइव ऑन चैंपियनशिप
वहीं दूसरी ओर अमेरिकन एली मैकडोनाल्ड ने अपने पहले दौरे में खिताब अपने नाम किया. वहीं ये खिताब उनके लिए काफी खास रहा है क्योंकि उन्होंने ये खास उपलब्धि अपने जन्मदिन के दिन हासिल की है.
28 वर्षीय मिसिसिपी की रहने वाली मैकडोनाल्ड ने डेनियल कांग को ग्रेट वाटर्स कोर्स पर एक स्ट्रोक में रोक दिया, और 16 अंडर 272 में 3 अंडर 69 के साथ हरा कर खिताब अपने नाम किया. कांग ने 68 रनों के साथ 18वां स्थान हासिल किया.
मैकडॉनल्ड्स ने पहले 3 होल्स में बर्डी लगाते हुए 9 पर आए, फिर 14 पर एक स्ट्रोक गिरा, 16 पर बर्डी किया, 17 पर बाजी मारी और पैरा -5 18 से आगे निकल गए. कांग ने 12, 13 और 14 को एक झटके में जीत लिया जिसके बाद वो 15वें स्थान के आगे न आ सकें.