नई दिल्ली : भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पुरुष जूनियर केलिन स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
साउथ कोरिया में आयोजित इस इवेंट में रोनाल्डो के अलावा जेम्स सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
ASIAN TRACK CYCLING : रोनाल्डो ने जीता गोल्ड, जेम्स को ब्रॉन्ज - JAMES SINGH NEWS
एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने गोल्ड और जेम्स सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
GOLD
ये भी पढ़े- भज्जी को आई युवी और तेंदुलकर की याद, पोस्ट की पुरानी ऐसी तस्वीर
चैंपियनशिप में भारत की पुरुष और महिला जूनियर स्प्रिंट टीम ने 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने भारत के एथलीटों को मेडल जीतने पर बधाई दी.
साई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रोनाल्डो ने इंचियोन में गोल्ड मेडल जीता. जेम्स सिंह ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत की जूनियर स्प्रिंट टीमों को भी दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. सभी को बधाई.'