दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय - महाद्वीपीय टूर्नामेंट

रोनाल्डो सिंह ने बुधवार को जापान के अनुभवी राइडर केंटो यामासाकी को कड़ी चुनौती दी लेकिन दूसरा स्थान ही हासिल कर सके. यामासाकी ने लगातार रेस में रोनाल्डो को पछाड़ कर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया. कजाखस्तान के आंद्रे चुगे ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

Track  Asian Track Championship  Ronaldo Singh  Ronaldo creates history in Asian Championship  एशियाई ट्रैक चैम्पियनशिप  रोनाल्डो सिंह  इतिहास  महाद्वीपीय टूर्नामेंट  रजत पदक
Ronaldo Singh

By

Published : Jun 23, 2022, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : रोनाल्डो सिंह ने बुधवार को एशियाई ट्रैक चैम्पियनशिप के अंतिम दिन सीनियर वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहकर इतिहास रच दिया, वह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय साइकिलिस्ट बन गए. रोनाल्डो की उपलब्धि महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में किसी भारतीय साइकिलिस्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुधवार को उन्होंने जापान के अनुभवी राइडर केंटो यामासाकी को कड़ी चुनौती दी लेकिन दूसरा स्थान ही हासिल कर सके. यामासाकी ने लगातार रेस में रोनाल्डो को पछाड़ कर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया. कजाखस्तान के आंद्रे चुगे ने स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा, यह (रोनाल्डो का रजत) एशियाई चैम्पियनशिप में किसी भारतीय का पहला रजत पदक था. किसी भारतीय ने हमारे इतिहस में स्वर्ण पदक नहीं जीता है इसलिए उनका रजत पदक जीतना किसी भारतीय का महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सिंह एशियाई साइकिलिंग परिसंघ के महासचिव भी हैं. रोनाल्डो का यह चैम्पियनशिप में तीसरा पदक था. उन्होंने इससे पहले 1 किमी टाइम ट्रायल और टीम स्प्रिंट स्पर्धा में कांस्य पदक जीते थे.

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शतरंज ओलंपियाड मशाल ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे को सौंपी

सुबह रोनाल्डो ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान के आंद्रे चुगे को पछाड़ा था. यह भारतीय पहली रेस में हार गया था लेकिन वापसी करते हुए अगली दो रेस जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. रोनाल्डो ने कहा, मेरे दिमाग में स्वर्ण पदक था, लेकिन फिर भी मैं खुश हूं क्योंकि यह मेरा पहला रजत पदक है. यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. प्रत्येक टूर्नामेंट में मेरी तकनीक में सुधार हुआ है, यह सबसे अहम है.

मंगलवार को विश्व जूनियर चैम्पियन और एशियाई रिकॉर्डधारी रोनाल्डो ने 200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और पुरूष एलीट स्प्रिंट रेस स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. घरेलू टीम ने अंतिम दिन एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. भारतीय जूनियर साइकिलिस्ट बिरजीत युमनाम ने 15 किमी प्वाइंट रेस में 23 अंक से कांस्य पदक जीता. कोरिया के सुंगयिओन ली ने 24 अंक से रजत और उज्बेकिस्तान के फारूख बोबोशेरोव ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details