दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल रोहन बोपन्ना नॉर्वे के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से हटे - बोपन्ना हटे

रोहन बोपन्ना डेविस कप में भारत के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं. वह भारत के लिए 18 सत्रों में खेल चुके हैं. लिएंडर पेस ने भारत के लिए सर्वाधिक 30 सत्र और आनद अमृतराज ने 19 सत्र खेले हैं.

Davis Cup  Injured Bopanna pulls out  Davis Cup match against Norway  डेविस कप चोटिल  बोपन्ना हटे  नॉर्वे के खिलाफ डेविस कप मैच
Davis Cup

By

Published : Sep 10, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली:दिग्गज युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) घुटने की चोट के कारण नॉर्वे के खिलाफ भारत के आगामी डेविस कप (Davis Cup) टेनिस मुकाबले से हट गए. भारत 16 और 17 सितंबर को नॉर्वे में डेविस कप के मुकाबले खेलेगा. टीम के अन्य सदस्य सुमित नागल (Sumit Nagal), रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan), प्रजनेश गुणेश्वरन (Prajnesh Gunneswaran), युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और मुकुंद शशिकुमार (Mukund Sasikumar) हैं.

बोपन्ना ने ट्विटर पर लिखा, देश के प्रतिनिधित्व को लेकर मेरे निरंतर प्रेम और समर्पण के बीच इस सप्ताह मुझे नॉर्वे के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से हटने का मुश्किल फैसला करना पड़ा. मेरे घुटने में सूजन है और मुझे फिर से प्रतिस्पर्धा शुरू करने से पहले आराम करने की सलाह दी गई है. अभी यह देखा जाना बाकी है कि बोपन्ना के स्थान पर साकेत मायनेनी को युगल मुकाबले के लिए चुना जाता है या नहीं. मायनेनी ने हाल ही में चैलेंजर स्तर पर युकी भांबरी के साथ सफल जोड़ी बनाई है.

यह भी पढ़ें:US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details