दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Adelaide International: बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी फाइनल में - Sports News

एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में जगह बना ली है.

एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट  Adelaide International Tennis Tournament  Adelaide International  Tennis Tournament  रोहन बोपन्ना  रामकुमार रामनाथन  Sports News  खेल समाचार
Adelaide International Tennis Tournament

By

Published : Jan 8, 2022, 3:00 PM IST

एडीलेड:भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने दूसरे वरीय बोस्निया के टोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज को शनिवार को सीधे सेट में हराकर एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई.

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने बर्किच और गोंजालेज को सेमीफाइनल में सीधे सेट में 6-2 6-4 से शिकस्त दी. इस एटीपी 250 प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में बोपन्ना और रामकुमार का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा.

फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि 41 साल के बोपन्ना और डोडिंग कई बार जोड़ी बनाकर खेल चुके हैं. ये दोनों सितंबर में अमेरिकी ओपन में भी जोड़ी बनाकर उतरे थे और तीसरे दौर में हार गए थे. एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार के लिए यह टूर्नामेंट अब तक काफी अच्छा रहा है.

यह भी पढ़ें:खेल में भाग ले रहे 35 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट

इस दोनों ने दूसरे दौर में नैथेनियल लेमोन्स और जैकसन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले सीधे सेट में जीते. एडीलेड में हो रही यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी प्रतियोगिता है.

यह भी पढ़ें:दनुष्का गुणातिलक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details