दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open 2023 : रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की पुरुष युगल जोड़ी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत के अनुभवी स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके साथी ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन यूएस ओपन 2023 के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

Rohan Bopanna and Matthew Ebden
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 1:30 PM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन यहां यूएस ओपन 2023 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. प्रतियोगिता में छठी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फ्लशिंग मीडोज में एक घंटे 30 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में जैक्सन विथ्रो और नाथनियल लैमन्स की अमेरिकी जोड़ी को 7-6 (12-10), 6-1 से हराया.

ओलंपिक्स डॉट कॉम ने रोहन बोपन्ना के हवाले से कहा, 'हालांकि थोड़ा बादल छाए हुए थे, लेकिन यहां की परिस्थितियां आपको थका देती हैं. पहला सेट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था'. फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन का सामना निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूज हर्बर्ट की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा.

बोपन्ना ने बताया, 'हमारे सामने एक कठिन मैच आने वाला है, हर्बर्ट और माहुत ने युगल में सभी ग्रैंड स्लैम जीते हैं. वे बहुत-बहुत अनुभवी हैं और बेहतरीन टेनिस खेल रहे हैं. लेकिन जिस तरह से हम खेल रहे हैं, हमें पता है कि हमारे पास शानदार शॉट है.

43 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जुलाई में विंबलडन में पुरुष युगल के अंतिम चार में पहुंची थी. इससे पहले, रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी सोमवार को मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details