लंदन: आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर रविवार को सेंटर कोर्ट के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए विंबलडन पहुंचे. फेडरर पिछले साल क्वार्टर फाइनल में अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बाद विंबलडन में लौटे. आठ बार विंबलडन खिताब (पुरूष एकल रिकॉर्ड) जीत चुके फेडरर 1999 में पदार्पण के बाद से पहली बार इस ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल रहे हैं.
समारोह से पहले स्विस दिग्गज को एक सूट में मैदान में घूमते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि चर्च रोड पर सेंटर कोर्ट के सौ साल पूरा होने का जश्न मनाना और अगले 100 सालों में क्या हो सकता है, इस पर ध्यान देना इस साल के विंबलडन का फोकस है. कुल 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर पिछले साल विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में खेले थे, जिसमें ह्यूबर्ट हर्काज से हार गए थे. 40 साल के फेडरर इस साल के अंत में लंदन लौटने के लिए तैयार हैं, जिसमें 23 से 25 सितंबर तक ओ2 एरिना में लेवर कप में खेलेंगे. फेडरर ने गहरे रंग का सूट और सफेद जूते पहने थे.