दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MMA : वन चैम्पियनशिप में रितु फोगाट की विजयी शुरूआत

रितु फोगाट ने अपने एमएमए करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने वन चैंपियनशिप के 'ऐज ऑफ ड्रैगन्स' प्रतिस्पर्धा के एटोमवेट वर्ग में दक्षिण कोरिया की किम नाम को मात दी.

RITU PHOGAT

By

Published : Nov 16, 2019, 7:48 PM IST

बीजिंग :भारत की पूर्व महिला पहलवान रितु फोगाट ने शनिवार को अपने मिक्स मार्शल आर्ट्स (एमएमए) करियर की जीत के साथ शुरूआत की. राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रितु ने शनिवार को यहां कैडिलैक एरेना में वन चैंपियनशिप के 'ऐज ऑफ ड्रैगन्स' प्रतिस्पर्धा के एटोमवेट वर्ग में दक्षिण कोरिया की किम नाम को मात दी.

रितु ने दमदार प्रदर्शन किया और पांच-पांच मिनट के तीन राउंड के पहले ही राउंड में 3:37 मिनट के भीतर ही टीकेओ के आधार पर जीत दर्ज की.

बाउट के शुरूआती क्षणों में रितु ने बांये हाथ के जैब से प्रतिपक्ष को भांपा और 'सिंगल लेग टेकडाउन' से मुकाबले को जमीन पे ले गए. किम ने शक्ती दशार्ते हुए अपनी बचाव की और रितु फिर से खड़े होकर मुक्केबाजी में उलझना उचित समझा.

किम ने रितु को जमीन में गिराकर बांये हाथ से मुक्के लगाते रहे लेकिन किम ने अपना गार्ड बनाये रक्खा. रितु फिरसे उठ खड़ी हुई लेकिन इससे पहले की किम संभल पाती रितु ने फिर हमला किया. इस बार रितु 'साइड कंट्रोल' हासिल करने में कामयाब हुई.

गीता फोगाट का ट्वीट
रितु ने इस जीत के बाद कहा, "मैं अपनी बहनों और अपने परिवार की शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, उन्होंने मुझपे विश्वास किया और हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. मैं सबको उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करती हूं और यह वादा करती हूं की हमेशा मुकाबले में अपना अपना सौ प्रतिशत दूंगी."बाउट के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रितु ने कहा की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उनकी यात्रा अभी तो सिर्फ शुरू ही हुई है.उन्होंने कहा, "मेरा एक ही मकसद है, देश के लिए मुझे वल्र्ड चैंपियनशिप जीतना है. इसी लिए मैंने अपने वाक-आउट के लिए ए आर रहमान के 'वंदे मातरम' को सुना. इस गाने को सुनते ही मुझमें एक जोश आती है की देश के लिए कुछ करके दिखाना है. अब जब तक मैं अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेती मैं रुकूंगी नहीं."

यह भी पढ़ें- 'जिस तरह धोनी ने उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ मिल कर सीएसके को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, वो लाजवाब है'

रितु ने साथ ही कहा, "में सीधे वापस जाके अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दूंगी. मुझे जल्द ही एक और बाउट खेलना है. फिर आगे जाके मैं वन चैंपियनशिप की एटमवेट चैंपियन एंजेला ली को चुनौती देना चाहती हूं." सिंगापुर की रहने वाली एंजेला ली पिछले तीन साल से चैंपियन बनी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details