बीजिंग :भारत की पूर्व महिला पहलवान रितु फोगाट ने शनिवार को अपने मिक्स मार्शल आर्ट्स (एमएमए) करियर की जीत के साथ शुरूआत की. राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रितु ने शनिवार को यहां कैडिलैक एरेना में वन चैंपियनशिप के 'ऐज ऑफ ड्रैगन्स' प्रतिस्पर्धा के एटोमवेट वर्ग में दक्षिण कोरिया की किम नाम को मात दी.
रितु ने दमदार प्रदर्शन किया और पांच-पांच मिनट के तीन राउंड के पहले ही राउंड में 3:37 मिनट के भीतर ही टीकेओ के आधार पर जीत दर्ज की.
बाउट के शुरूआती क्षणों में रितु ने बांये हाथ के जैब से प्रतिपक्ष को भांपा और 'सिंगल लेग टेकडाउन' से मुकाबले को जमीन पे ले गए. किम ने शक्ती दशार्ते हुए अपनी बचाव की और रितु फिर से खड़े होकर मुक्केबाजी में उलझना उचित समझा.
किम ने रितु को जमीन में गिराकर बांये हाथ से मुक्के लगाते रहे लेकिन किम ने अपना गार्ड बनाये रक्खा. रितु फिरसे उठ खड़ी हुई लेकिन इससे पहले की किम संभल पाती रितु ने फिर हमला किया. इस बार रितु 'साइड कंट्रोल' हासिल करने में कामयाब हुई.
MMA : वन चैम्पियनशिप में रितु फोगाट की विजयी शुरूआत - ritu phogat mma
रितु फोगाट ने अपने एमएमए करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने वन चैंपियनशिप के 'ऐज ऑफ ड्रैगन्स' प्रतिस्पर्धा के एटोमवेट वर्ग में दक्षिण कोरिया की किम नाम को मात दी.
RITU PHOGAT
रितु ने साथ ही कहा, "में सीधे वापस जाके अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दूंगी. मुझे जल्द ही एक और बाउट खेलना है. फिर आगे जाके मैं वन चैंपियनशिप की एटमवेट चैंपियन एंजेला ली को चुनौती देना चाहती हूं." सिंगापुर की रहने वाली एंजेला ली पिछले तीन साल से चैंपियन बनी हुई हैं.