दिल्ली

delhi

कंबोडिया की खिलाड़ी को हराकर, रितु फोगाट ने लगातार तीसरा एमएमए खिताब जीता

By

Published : Oct 31, 2020, 3:02 AM IST

लगातार तीसरा एमएमए खिताब जीतने के बाद रितु ने कहा, ''इस जीत के साथ अपने एमएमए करियर में हैट्रिक लगाकर बहुत खुश हूं. महामारी के दौरान जिन कठिनाई और चुनौतियों का सामना मैंने किया, उसका फल मिला.''

Ritu Phogat
Ritu Phogat

हैदराबाद: पहवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता.

26 साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया.

मिश्रित मार्शल आर्ट

मैच के बाद रितु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''इस जीत के साथ अपने एमएमए करियर में हैट्रिक लगाकर बहुत खुश हूं. महामारी के दौरान जिन कठिनाई और चुनौतियों का सामना मैंने किया, उसका फल मिला. एमएमए की दुनिया में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाकर मुझे बहुत शानदार महसूस हो रहा है और मैं इससे ज्‍यादा गर्व नहीं कर सकती.''

रितु ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ''मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और देश में फैंस की आभारी हूं, जिन्‍होंने मेरे प्रदर्शन की परवाह किए बगैर मेरा समर्थन दिया. आखिर में, मैं अपने कोच का भी धन्‍यवाद अदा करना चाहती हूं, जिन्‍होंने मेरी यात्रा में अहम भूमिका निभाई.''

रितु फोगाट

बताते चलें कि, रितु फोगाट ने साल 2019 में एमएमए और वन चैंपियनशिप में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने अपनी पहली जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 में चीन की ताइपे के वू चियाओ के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की थी.

रितु सिंगापुर में हुए 48 किग्रा वर्ग 2016 कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details