दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बहन रितिका फोगाट की खुदकुशी के बाद पहलवान गीता ने किया भावुक Tweet

रितिका ने बुधवार रात करीब 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने फूफा और द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी. महाबीर भी फाइनल के दिन मुकाबले के समय मौजूद थे.

रितिका फोगाट
रितिका फोगाट

By

Published : Mar 18, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली :भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने एक कुश्ती टूर्नामेंट में मैच हारने के बाद आत्महत्या कर ली है. उनके इस कदम से उनके परिवार के साथ साथ खेल समुदाय भी स्तब्ध है. 17 साल की रितिका ने राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ में आयोजित स्टेट लेवल सब जूनियर टूनार्मेंट में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई. इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

इस दुखद खबर के सामने आने के बाद गीता ने ट्वीट कर लिखा, "भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे. मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है. रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया. हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए."

खबरों के मुताबिक, रितिका ने बुधवार रात करीब 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने फूफा और द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी. महाबीर भी फाइनल के दिन मुकाबले के समय मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- ऑल इंग्लैंड ओपन: साइना नेहवाल रिटायर हर्ट हुईं, प्रणॉय, समीर, प्रणीत दूसरे दौर में पहुंचे

रितु फोगाट ने रितिका की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "छोटी बहन रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ. आप हमेशा हमें याद आएंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details