नई दिल्ली:शीर्ष पैरा एथलीट मरियाप्पन थंगावेलू को शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया.
टोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे. राष्ट्रीय संस्था की कार्यकारी समिति ने ध्वजवाहक के लिए 2016 रियो पैरालंपिक में टी- 42 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद के एथलीट थंगावेलू का चयन किया.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए आगे आए रिजिजू और बिपिन रावत
पैरा एथलेटिक्स के चेयरमैन आर सत्यनारायण ने पीटीआई से कहा, मरियप्पन थंगावेलू टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
25 साल के थंगावेलू को पिछले साल देश के शीर्ष खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. चयन समिति ने 24 पैरा एथलीटों को टोक्यो पैरालंपिक के लिए चुना है.