भोपाल :नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन हुई महिला वर्ग की 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में महाराष्ट्र की रिजुता खाड़े ने स्वर्ण पदक जीता है. रुजुता खाड़े ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह वे शादी के बाद भी स्विमिंग से जुड़ी रहीं और उनके पति ने उनका कितना साथ निभाया.
EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में रिजुता खाड़े ने जीता स्वर्ण - नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप
भोपाल में जारी नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में आज महिला वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में रिजुता खाड़े ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने बताया है कि वे किस तरह शादी के बाद भी स्विमिंग जारी रख पाईं और किस तरह उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया.
![EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में रिजुता खाड़े ने जीता स्वर्ण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4319555-620-4319555-1567435996308.jpg)
rijuta khade
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 15 दिनों में करना होगा सरेंडर
वहीं, भारत के सबसे तेज तैराक की पत्नी होने का थोड़ा बहुत दबाव उन पर हमेशा रहा है कि वो भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें. अपने आगे आने वाली चैंपियनशिप के बारे में रिजुता कहती हैं कि उन्होंने पूरी कोशिश की है और हो सकता है कि वो बेंगलुरु में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हो जाएं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:15 AM IST