नई दिल्ली: साल 1974 के बाद पहली बार निशानेबाजी को लॉजिस्टिकल मुद्दों के कारण खेलों के कार्यक्रम से बाहर किया गया है, हालांकि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष लुईस मार्टिन ने कहा कि निशानेबाजी स्पर्धा कभी भी खेलों में अनिवार्य स्पर्धा में शामिल नहीं थी.
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत निशानेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन करता हे और खेलों से इसे बाहर करना भारतीय ओलंपिक संघ को अच्छा नहीं लगा जिसने धमकी दी कि अगर इस फैसले पर विचार नहीं किया गया तो वह इन खेलों का बहिष्कार करेगा.
निशानेबाजी को बाहर करने का फैसला किया
खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने की चिंता दर्शाते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को मोर्गन को पत्र लिखकर उनके हस्तक्षेप की मांग की. ताकि बर्मिंघम खेलों की सूची में इसे शामिल कर लिया जाए. रिजिजू ने मोर्गन को लिखा, "बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी स्पर्धा को शामिल किए जाने के लिये मैं आपके निजी हस्तक्षेप की मांग करने के लिए लिख रहा हूं."
उन्होंने कहा, "आपको पता होगा कि निशानेबाजी को 1966 में राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था और 1974 के बाद से निशानेबाजी इन खेलों में शामिल रही है. दुर्भाग्य से राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी बोर्ड ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने का फैसला किया."
भारतीय निशानेबाजों ने देश को इस स्पर्धा में काफी पदक दिलाए