नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा मामलों एवं खेल विभाग के प्रभारी मंत्रियों के साथ मंगलवार और बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन का मकसद देशभर के नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियों के साथ-साथ जमीनी स्तर के खेल विकास के लिए रोडमैप तैयार करना है.
रिजिजू ने इस बैठक को आयोजित कराने के फैसले को लेकर कहा,"देश अब अनलॉक के दूसरे चरण में है और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन के दौरान युवा मामलों और खेल, दोनों की गतिविधियां बड़े लक्ष्यों को ध्यान में रखते कर निर्धारित किए गए. हमारे एनकेवाईएस और एनएसएस स्वयंसेवकों ने नागरिक निकायों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए लगातार काम किया है."