दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिजिजू ने खेलो इंडिया के तहत 8 एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन किया - Kiren rijiju of Centres of Excellence

नागालैंड के अलावा KISCI के ये केन्द्र कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा और तेलंगाना में हैं. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत में खेल संस्कृति विकसित करना चाहती है.

Rijiju inaugurates 8 Khelo India State Centres of Excellence across country
Rijiju inaugurates 8 Khelo India State Centres of Excellence across country

By

Published : Dec 23, 2020, 1:35 PM IST

कोहिमा:केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने नागालैंड स्थिति खेलो इंडिया के तहत एक्सीलेंस सेंटर (KISCI) सहित कुल आठ केन्द्रों का मंगलवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया.

नागालैंड के अलावा KISCI के ये केन्द्र कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा और तेलंगाना में हैं. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत में खेल संस्कृति विकसित करना चाहती है.

केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया एक ऐसा 'ब्रांड' है जिसका हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. 'खेलो इंडिया खेल' देश का सबसे लोकप्रिय खेल कार्यक्रम बन गया है.

रिजिजू ने कहा कि भारत में खेलों को जीवन और संस्कृति का जरिया बनना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर युवा लड़कों और लड़कियों के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाने में सहयोग किया है.

भारत में खेलों में बहुत प्रतिभांए हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण नहीं वो आगे नहीं बढ़ पाते हैं. खेल मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में मौजूदा राष्ट्रीय एक्सीलेंस सेंटर में KISCI शुरू कर रही है. उन्होंने कहा, "मंत्रालय बुनियादी ढांचे और खिलाड़ियों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. इसका मकसद भारत को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग और प्रशिक्षण के साथ खेलों में वैश्विक महाशक्ति बनाना है."

उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और अगले ओलंपिक खेलों की पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह बनाना उसका लक्ष्य है. इसके लिए आवश्यक मानकों के साथ खेल केन्द्रों को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम खिलाड़ियों के समुचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर से काम करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details