दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लद्दाख में जंस्कार शीतकालीन खेल समारोह में पहुंचे किरण रिजिजू, किए कई बड़े एलान

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को चल रहे जंस्कार शीतकालीन खेल और युवा महोत्सव में पहुंचे और केंद्र शासित प्रदेश में खेल के बुनियादी ढांचे के विकास का आश्वासन दिया.

Union Minister for Sports and Youth Affairs Kiren Rijiju
Union Minister for Sports and Youth Affairs Kiren Rijiju

By

Published : Jan 22, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 2:10 PM IST

जांस्कर (लद्दाख): जंस्कार विंटर स्पोर्ट्स एंड यूथ फेस्टिवल 2021, 18 जनवरी को शुरू हुआ और 30 जनवरी तक चलेगा. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सुरम्य जास्कर घाटी में बाहरी गतिविधियों की मेजबानी की जा रही है.

लद्दाख प्रशासन द्वारा आयोजित, पहली बार जंस्कार विंटर स्पोर्ट्स और यूथ फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण चदर ट्रेक, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर और हाइकिंग, आइस हॉकी और अन्य हैं. रिजिजू ने महोत्सव में भाग लिया और कहा कि वो लेह और लद्दाख के हर गांव में खेल सुविधाओं का निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अब अक्टूबर में होगी लंदन मैराथन, 50 हजार धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद

रिजिजू ने कहा, "अगले दो से ढाई साल में, हम कारगिल, लेह और आसपास के सभी छोटे जिलों में खेल सुविधाएं बनाएंगे. हम एस्ट्रोटर्फ, एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, तीरंदाजी केंद्र आदि प्रदान करेंगे.'' रिजिजू ने कहा, हम लद्दाख को भारत का सबसे बड़ा आइस हॉकी केंद्र भी प्रदान करेंगे.

Last Updated : Jan 22, 2021, 2:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details