दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GOLF: रिचरसन PGA के अध्यक्ष चुने गए - Palm Beach

आरिजोना स्थित ट्रून गोल्फ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिम रिचरसन को वर्चुअल वार्षिक बैठक के जरिए पीजीए का अध्यक्ष चुना गया है.

Richerson
Richerson

By

Published : Oct 30, 2020, 12:42 PM IST

पाम बीच (अमेरिका): जिम रिचरसन को वर्चुअल वार्षिक बैठक में अमेरिका की सर्वोच्च गोल्फ संस्था पीजीए अमेरिका का 42वां अध्यक्ष चुना गया.

इस बैठक में 65 वर्षीय टिम रोसफोर्ट पीजीए की मानद सदस्यता हासिल करने वाले पहले पत्रकार भी बने. रोसफोर्ट पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत हुए थे और अलजाइमर बीमारी से पीड़ित हैं.

आरिजोना स्थित ट्रून गोल्फ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिचरसन को सूजी ह्वेली की जगह अध्यक्ष चुना गया है. वो इससे पहले कोहलर के महाप्रबंधक और गोल्फ निदेशक भी रह चुके हैं.

पीजीए अमेरिका के लगभग 29,000 सदस्य हैं. कोविड-19 महामारी के कारण उसने अपने 104 साल के इतिहास में पहली बार वर्चुअल बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details