पाम बीच (अमेरिका): जिम रिचरसन को वर्चुअल वार्षिक बैठक में अमेरिका की सर्वोच्च गोल्फ संस्था पीजीए अमेरिका का 42वां अध्यक्ष चुना गया.
इस बैठक में 65 वर्षीय टिम रोसफोर्ट पीजीए की मानद सदस्यता हासिल करने वाले पहले पत्रकार भी बने. रोसफोर्ट पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत हुए थे और अलजाइमर बीमारी से पीड़ित हैं.