नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय रोइंग महासंघ (आरएफआई) की मान्यता रद्द कर दी है जिसका कारण नेशनल स्पोर्ट्स कोड-2011 का उल्लंघन है.
मंत्रालय ने एक पत्र लिख आरएफआई अध्यक्ष को इस बात की जानकारी दी और साथ ही भारतीय ओलम्पिक महासंघ (आईओए) को आरएफआई के लिए नई एडहॉक समिति बनाने को कहा.
RFI को लगा बड़ा झटका, खेल मंत्रालय ने मान्यता की रद्द - भारतीय रोइंग महासंघ
खेल मंत्रालय ने भारतीय रोइंग महासंघ की मान्यता को रद्द कर दिया है. मंत्रालय ने कहा, 'मामले की समीक्षा करने के बाद ये पता चला है कि आरएफआई के चुनाव नेशनल स्पोटर्स डेवलपमेंट कोड-2011 में शामिल चुनावी गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं हुए हैं.'
rowing
मंत्रालय ने चार ऐसे एरिया बताएं हैं जहां नियमों का उल्लंघन हुआ है. पहला कि सिर्फ 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने चनावों में हिस्सा लिया और आरएफअई ने 2/3 राज्य एवं केंद्र शासित पैमाने का पालन नहीं किया क्योंकि इसके हिसाब से कुल 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चुनाव में हिस्सा लेना था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:16 AM IST