दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस स्टार राडुकानु का पीछा करने वाले के खिलाफ निरोधक आदेश

लंदन के 35 साल के पूर्व डिलीवरी ड्राइवर अमृत मागर को 18 महीने की सामुदायिक सेवा की भी सजा सुनाई गई है जिसमें 200 घंटे तक अवैतनिक कार्य भी शामिल है. अमृत को आठ हफ्ते तक कर्फ्यू में रखा जाएगा और इलेक्ट्रोनिक टैग से उसकी निगरानी होगी.

Restraining order against tennis star Emma Radukanu's stalker
Restraining order against tennis star Emma Radukanu's stalker

By

Published : Feb 24, 2022, 2:16 PM IST

लंदन: अमेरिकी ओपन टेनिस चैंपियन एमा राडुकानु का पीछा करने (स्टॉकिंग) के दोषी पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को पांच साल का निरोधक आदेश जारी किया गया.

लंदन के 35 साल के पूर्व डिलीवरी ड्राइवर अमृत मागर को 18 महीने की सामुदायिक सेवा की भी सजा सुनाई गई है जिसमें 200 घंटे तक अवैतनिक कार्य भी शामिल है. अमृत को आठ हफ्ते तक कर्फ्यू में रखा जाएगा और इलेक्ट्रोनिक टैग से उसकी निगरानी होगी.

अमृत पिछले साल तीन अलग अलग दिन 19 साल की राडुकानु के घर गया था. पिछले महीने हुई सुनवाई के अनुसार वह घर के बाहर घूमता रहा, अवांछित तोहफे और कार्ड छोड़े तथा बरामदे से सामान चुराया.

उसने फूलों का गुलदस्ता छोड़ा जिस पर एक निजी नोट लिखा हुआ था. इसके अलावा एक अन्य मौके पर उसने 23 मील (37 किमी) का मैप बनाकर दिखाया कि वह अपने घर से कितनी दूर चलकर आया है.

ये भी पढ़ें- Mexican Open: मैच हारने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अंपायर के चेयर पर मारा रैकेट, निष्कासित

बरामदे से जूते गायब होने के बाद ‘डोरबैल कैमरे’ से राडुकानु के पिता को इसका पता चला और उन्होंने अमृत को गिरफ्तार कराया. ब्रोम्ले मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई के दौरान उसे दोषी पाया गया.

सुनवाई के दौरान अमृत ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि अमेरिकी ओपन जीतकर हाई प्रोफाइल बनने के कारण वह राडुकानु के प्रति आकर्षित हुए और वह जूते को ‘निशानी’ के तौर पर यह सोचकर ले गया था कि वह इस टेनिस खिलाड़ी के हैं.

इस आदेश के बाद अमृत राडुकानु या उनके माता-पिता से संपर्क नहीं कर सकता, उनकी गली के एक मील के दायरे में नहीं आ सकता और साथ ही किसी भी ऐसे खेल मैदान, स्टेडियम या ट्रेनिंग सुविधा पर नहीं जा सकता जहां वह प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हों या अभ्यास कर रही हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details