दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पटियाला में स्पोटर्स यूनिवर्सिटी के लिए 60 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश - एमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विभाग से इस साल के बजट में प्रमुख संस्थान के लिए आवंटन बढ़ाने के लिए भी कहा, जोकि विश्वविद्यालय के लिए आवंटित 15 करोड़ रुपये बहुत कम थे.

Release Rs 60 cr for sports varsity construction: Punjab CM
Release Rs 60 cr for sports varsity construction: Punjab CM

By

Published : May 11, 2021, 9:21 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला में महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (एमबीएसपीएसयू) के पहले चरण के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का मंगलवर को वित्त विभाग को निर्देश दिया.

उन्होंने विभाग से इस साल के बजट में प्रमुख संस्थान के लिए आवंटन बढ़ाने के लिए भी कहा, जोकि विश्वविद्यालय के लिए आवंटित 15 करोड़ रुपये बहुत कम थे.

मुख्यमंत्री ने साथ ही खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी को 2019 के बाद से एक और परिसर से काम करने वाले विश्वविद्यालय पर काम में तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्देश दिया.

यह परिसर लगभग 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा. बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में सत्र 2019-20 से प्रवेश किए गए हैं और 130 छात्रों को दाखिला दिया गया है. इस वर्ष के बजट में कुल 76 पद स्वीकृत किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details