दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती, उम्मीदों पर खरा उतरे साबले

चाला रेगासा (Chala Regasa) ने पुरुष वर्ग में एक घंटे 30 सेकंड के समय लेकर दौड़ जीती, जबकि इरिन चेप्टाई (Irine Cheptai) ने 1:06:42 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों में स्टीपल चेज के एथलीट अविनाश साबले ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता.

Delhi Half Marathon  Chala Regasa and Irine Cheptai win  avinash sable  Chala Regasa  Irine Cheptai  दिल्ली हाफ मैराथन  चाला रेगासा और इरिन चेप्टाई की जीत  इरिन चेप्टाई  चाला रेगासा  अविनाश साबले
Delhi Half Marathon

By

Published : Oct 16, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्ली:इथोपिया के चाला रेगासा (Chala Regasa) और कीनिया की इरिन चेप्टाई (Irine Cheptai) ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग की दौड़ जीती. रेगासा ने पुरुष वर्ग में एक घंटे 30 सेकंड के समय लेकर दौड़ जीती, जबकि चेप्टाई ने 1:06:42 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया.

कीनिया के फेलिक्स किपकोच और इथियोपिया के बोकी डिरिबा पुरुषों की दौड़ में क्रमश: 1:00:33 और 1:00:34 का समय लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इथोपिया की डाविट सीयूम और युगांडा की स्टेला चेसांग महिलाओं की दौड़ में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने क्रमश: 1:08:02 और 1:08:11 का समय निकाला.

यह भी पढ़ें:भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने मैगनस कार्लसन को हराया

भारतीय खिलाड़ियों में स्टीपल चेज के एथलीट अविनाश साबले ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता. उन्होंने कार्तिक कुमार और श्रीनु बुगाथा को केवल 0.04 सेकंड से पीछे छोड़ा. साबले ने 1:04:00 का समय निकाला. संजीवनी यादव ने 1:17:53 का समय लेकर भारतीय महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया. मोनिका अथारा और प्रीति लांबा 1:18:39 और 1:19:06 के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

भारतीय खिलाड़ियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और आखिर में फोटो फिनिश से विजेता का निर्धारण करना पड़ा. भारतीयों में स्टीपल चेज के एथलीट अविनाश साबले ने और कार्तिक कुमार ने पहले दो स्थान हासिल किए. इन दोनों ने समान 64 मिनट का समय निकाला इसके बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की तकनीकी समिति ने वीडियो फुटेज देखने के बाद साबले को विजेता घोषित किया. श्रीनु बुगाथा तीसरे स्थान पर रहे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details