दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेड बुल रेन बास्केटबॉल दिल्ली चरण 25 मई से होगा शुरू - basketball

रेड बुल रेन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का दिल्ली क्वालीफायर्स 25 और 26 मई को राष्ट्रीय राजधानी स्थित किरोड़ी मल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा.

bb

By

Published : May 21, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली :रेड बुल रेन बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले महीने छह अप्रैल को हुई थी और इसका आयोजन चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, गोवा, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, एजॅल, गुवाहाटी, दिल्ली, लुधियाना और जयपुर सहित 12 शहरों में किया जाएगा.

दिल्ली के विजेता मुंबई में जून के पहले सप्ताह में नेशनल फाइनल्स में मुकाबला करेंगे और इसका विजेता इस साल के आखिर में वर्ल्ड फाइनल्स में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

16 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम में चार-चार खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से तीन खिलाड़ी कोर्ट पर और एक सब्सिट्यूशन में होगा.

मैच का निर्धारित समय समाप्त होने से पहले यदि पहली टीम जोकि 21 अंक या ज्यादा स्कोर करती है तो वो विजेता घोषित करार दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details