नई दिल्ली:अपने पहले कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप खिताब की तलाश में लगे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रवि कुमार दहिया आगामी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रवि ने हाल में ही रोम रैंकिंग सीरीज में 61 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था और अभी वो रूस में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक नई दिल्ली में ही होनी है.
रवि का मानना है की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में ईरान के रेजा अहमद अली के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा. रवि अपनी ट्रेनिंग के दौरान लेग डिफेन्स पर काफी ध्यान दे रहे है क्योंकि उनका मानना है कि आगमाी प्रतियोगिताओं में ये काफी लाभदायक रहेगा.
रवि ने एक साक्षात्कार में कहा,"मैं रोज कड़ी मेहनत कर रहा हूं और बुनियादी तकनीकों पर काफी ध्यान दे रहा हूं. मेरे ट्रेनिंग का अहम हिस्सा दूसरे पहलवानों की वीडियोज को भी देखना है जिससे मैं उनके पहलवानों के खिलाफ अनुसार नई रणनीति बना सकूं."
उन्होंने कहा,"मैं अपने लेग डिफेंस के तकनीकों में थोड़ी मुश्किलों का सामना कर रहा हूं और मैं खासतौर पर इसी पर काम कर रहा हूं. अगर मेरा ये एक क्षेत्र बेहतर हो जाता है तो मैं किसी भी प्रतिद्वंदी को हरा सकता हूं."