दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप : पहलवान रवि कुमार ने 61 किग्रा में जीता गोल्ड

भारतीय पहलवान रवि कुमार दाहिया ने शनिवार देर रात रोम रैंकिंग सीरीज के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के नुरबोलात अब्दुआलियेव को हराया. इससे पहले रैंकिंग सीरीज में भारत के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीता है.

Ravi Dahiya
Ravi Dahiya

By

Published : Jan 19, 2020, 12:41 PM IST

हैदराबाद : रवि कुमार ने 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान के नुरबोलात अब्दुआलियेव को 12-2 से करारी शिकस्त दी. आपको बता दें कि रवि कुमार इस बार 61 किग्रा में लड़ रहे थे, इससे पहले 57 किग्रा में खेलते थे.

बजरंग पूनिया ने जॉर्डन ओलिवर को 4-3 से हराया

अमेरिकी पहलवान जॉर्डन ओलिवर

इससे पहले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने इस साल का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. बजरंग ने रोम रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में अमेरिकी पहलवान जॉर्डन ओलिवर को हराकर ये मेडल जीता. बजरंग ने 4-3 से ये मुकाबला जीता. फाइनल मैच हारने के बाद विपक्षी पहलवान ने ट्विटर पर लिखा, ''ये मेरी रात नहीं थी, लेकिन मैंने यहां तक पहुंचने के लिए मेहनत की थी. आपको सलाम..फिर मिलेंगे दोस्त.''

रोम रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप: विनेश के बाद बजरंग ने भी रचा इतिहास, 65 किग्रा में जीता गोल्ड

फोगाट ने जीता स्वर्ण पदक

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है. विनेश फोगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. विनेश ने लुइसा एलिजाबेथ वाल्वरडे को 4-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details