नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलम्पिक सेल ने देश के पुरुष पहलवान रवि दहिया को टॉप्स स्कीम में जगह दी है जबकि रियो ओलम्पिक-2016 में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को बाहर कर दिया है. रवि ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था और देश के लिए ओलम्पिक कोटा हासिल किया था.
रवि दहिया साई की टॉप्स की लिस्ट में शामिल, साक्षी मलिक बाहर - टॉप्स की लिस्ट
रवि दहिया ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलम्पिक सेल ने रवि को टॉप्स स्कीम में जगह दी है जबकि साक्षी मलिक को बाहर कर दिया है.
![रवि दहिया साई की टॉप्स की लिस्ट में शामिल, साक्षी मलिक बाहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4653920-thumbnail-3x2-wrestler-ravi-dahiya.jpg)
Ravi Dahaiya
साक्षी को टॉप्स स्कीम में विश्व चैम्पियनशिप तक के लिए जगह मिली थी, लेकिन उनके करार को विस्तार नहीं दिया गया है. भारत्तोलन खिलाड़ी वेंकट राहुल को भी टॉप्स से बाहर कर दिया गया है.
समिति ने साथ ही बैठक में 70 लाख के वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. तीन राष्ट्रीय महासंघों- निशानेबाजी, टेबल टेनिस और भारत्तोलन ने 2020, 2024 और 2028 के लिए अपना रोडमैप भी साझा किया.