जम्मू-कश्मीर:उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से दस किलोमीटर दूर माग्रीपोरा इलाके की रहने वाले रौनक रियाज ने फिलीपींस में 16वीं WEKAF चैंपियनशिप (वर्ल्ड एस्क्रिमा काले एरेनास फेडरेशन) में रजत पदक जीता है. घर लौटने पर रौनक के माता-पिता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उनकी इस जीत से सोपोर में खुशी का माहौल है.
दरअसल, यह खेल एक फिलीपींस मार्शल आर्ट्स है और इसे (अर्निस) कहा जाता है. इसे फिलीपींस के सेबू शहर में आयोजित किया गया था. रियाज ने इसमें भाग लेकर रजत पदक जीता है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, वह पिछले पांच साल से मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.
रौनक के मुताबिक, मार्शल आर्ट्स कठिन खेल है, अच्छे बुनियादी ढांचे की कमी के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रौनक को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स का शौक रहा है और अपने माता-पिता के काफी प्रोत्साहन के कारण उन्होंने इस शैली में प्रशिक्षण लिया है.