दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सबाह मास्टर्स : राशिद खान संयुक्त छठे स्थान पर पहुंचे - rashid khan news

भारतीय गोल्फर राशिद खान सबाह मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में छह अंडर स्कोर के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

rashid

By

Published : Nov 23, 2019, 9:43 AM IST

कोटा किनाबालू : भारतीय गोल्फर राशिद खान शुक्रवार को 300,000 डॉलर इनामी राशि के सबाह मास्टर्स के दूसरे दौर के खेल में संयुक्त छठे स्थान पर हैं. खराब मौसम के कारण दिन का खेल पूरा नहीं हो सका और दूसरे दौर में इस भारतीय खिलाड़ी का चार होल का खेल बचा हुआ है.

दूसरे दौर के 14 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर छह अंडर का है. अन्य भारतीयों में आदिल बेदी और उदयन माने 10 होल के खेल के बाद तीन अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर थे.

राशिद खान

करणदीप कोचर 11 होल के खेल के बाद संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर है. खालिन जोशी ने दूसरे दौर का खेल पूरा कर लिया और वे संयुक्त रूप से 52वें स्थान पर है.

ये भी पढ़े- कॉमनवेल्थ चैंपियन को 'नॉकआउट' कर विजेंदर ने दर्ज की लगातार 12वीं जीत

पहले दौर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अमन राज ने दूसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख सके और 11 होल के बाद तीन ओवर के स्कोर किया है.

ज्योति रंधावा संयुक्त (69,74) ने दो दौर का खेल पूरा कर लिया है और फिलहाल संयुक्त 61वें पायदान पर है. उनका कट हासिल करना दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details