दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गिरफ्तार स्विमिंग कोच को दिल्ली से गोवा वापस लाया गया - स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली

गोवा के पूर्व स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को पुलिस टीम दिल्ली से वापस पणजी ले आई. सुरजीत पर एक 15 वर्षीय स्विमिंग चैंपियन के साथ दुष्कर्म और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

Surjit Gaungly

By

Published : Sep 8, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:52 PM IST

पणजी: एक 15 वर्षीय स्विमिंग चैंपियन के साथ दुष्कर्म और उसका यौन उत्पीड़न करने को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए गोवा के पूर्व स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को रविवार को पुलिस टीम वापस पणजी ले आई. फरार गांगुली को गोवा और दिल्ली के पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. ट्रांजिट रिमांड पर रविवार तड़के उसे गोवा वापस लाया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी को आज (रविवार को) एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां हम उसकी पुलिस हिसारत की मांग करेंगे."

आरोपी स्विमिंग कोच के खिलाफ उत्तरी गोवा जिला के मापुसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 461, 354, 376 और 506 (दो), गोवा बाल अधिनियम की धारा आठ और पोक्सो अधिनियम की धारा छह और आठ के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गोवा के स्विमिंग कोच को किया गया बर्खास्त

पीड़िता ने गोवा स्विमिंग एसोसिएशन में लगभग ढाई साल तक मुख्य कोच के तौर पर काम कर चुके गांगुली पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

ये शिकायत सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो के वायरल होने के बाद दर्ज की गई थी, जिसमें कोच को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था और आरोपी को स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतिबंधित कर दिया था.

पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस में एक शिकायत दर्ज की, लेकिन बाद में जब पीड़िता ने बताया कि ये वीडियो गोवा में शूट किया गया है तो ये मामला गोवा पुलिस को भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details