दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rani Rampal : राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने पर रानी ने कोच से मांगा जवाब, संन्यास की अटकलों को खारिज किया - Hockey India President Dilip Tirkey

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास लेने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. रानी ने पिछले दो सालों से राष्ट्रीय टीम में चयनित न होने पर महिला हॉकी टीम टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन पर भी जमकर निशाना साधा है.

Rani Rampal
रानी रामपाल

By

Published : Aug 10, 2023, 9:05 PM IST

चेन्नई :पूर्व भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से अनदेखी के लिए महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन पर निशाना साधा और कहा कि उनका जल्द ही संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहली बार चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की अगुआई करने वाली रानी तब से टीम से बाहर हैं. इस 28 साल की स्ट्राइकर ने शॉपमैन से जवाब मांगा कि आखिर क्यों उनकी अनदेखी हो रही है.

नाराज रानी ने भारतीय अंडर-17 लड़कियों की टीम की कोच बनाए जाने के बाद कहा, 'पिछले दो साल में मेरे साथ जो हुआ वह सही नहीं है. जहां तक मेरे करियर का सवाल है, चोट से वापसी करने, अच्छा प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय खेलों के दौरान खेलने के बावजूद मुझे सीनियर टीम में नहीं चुना गया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ कोच ही इसका कारण बता सकती है'.

रानी ने कहा, 'लेकिन इस घटना ने अब तक मुझे संन्यास की योजना बनाने के लिए बाध्य नहीं किया है. मुझे पता है कि मैं खिलाड़ी के रूप में अब भी खेल को और अधिक दे सकती हूं. मैं कभी हार नहीं मानना चाहती. अगर ऐसा होता तो मैं ओलंपिक के बाद सब कुछ छोड़ देती'.

टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने के बाद रानी सर्जरी के कारण कुछ महीनों के लिए बाहर रही लेकिन गुजरात में 2022 राष्ट्रीय खेलों में छह मैच में 18 गोल करने के बावजूद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं हुई. रानी ने कहा, 'मैं हॉकी खेलना जारी रखूंगी क्योंकि मेरा मानना है अब भी खिलाड़ी के रूप में मेरा करियर बचा है'.

हॉकी इंडिया के प्रमुख दिलीप टिर्की ने रानी के प्रति सहानुभूति व्यक्त की लेकिन कहा कि महासंघ के पदाधिकारी के रूप में वे चयन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. टिर्की ने कहा, 'हम रानी रामपाल के दुख को समझते हैं. हमने राष्ट्रीय टीम से उनकी अनुपस्थिति के बारे में बात की है. हमने चयनकर्ताओं और मुख्य कोच दोनों से सलाह मशविरा किया है. हमारी रानी से भी बातचीत हुई है'. उन्होंने आगे कहा, 'हम इन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, यह कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details