नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित कॉफ्स शहर के आसपास के जंगलों में लगी आग के कारण रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है.
आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के चलते रैली को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने रैली के रद्द होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें रैली के रद्द होने से गहरी निराशा हुई है क्योंकि इस बार उन्हें पोडियम पर आने की उम्मीद थी.
ये भी पढ़े- National Fencing Championship : महाराष्ट्र और मणिपुर ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब