कोलकाता: भारतीय वेटलिफ्टर राखी हल्दर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं.
ओलिंपिक क्वॉलिफायर सूची में 19वें स्थान पर चल रही राखी ने स्नैच में 93 और क्लीन ऐंड जर्क में 117 किग्रा वजन से कुल 240 किग्रा वजन के साथ गोल्ड मेडल जीता.
राखी हल्दर ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - राखी हल्दर
35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की राखी हल्दर ने 64 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
golden
दूसरी तरफ पुरुष 81 किग्रा वर्ग में पापुल चंगमाई ने स्नैच में 145 और क्लीन ऐंड जर्क में 172 किग्रा के साथ कुल 317 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:21 AM IST