आइसलैंड:35वें रेकवेक इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत की शतरंज क्वीन कहे जाने वाली महिला ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव का एक प्रदर्शन दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, टूर्नामेंट के 7वें राउंड में तानिया ने मेजबान आइसलैंड के ग्रांड मास्टर स्टेनग्रीमसन हेडीन थे और तानिया काले मोहरों से मुकाबला खेल रही थीं. निमजो इंडियन ओपनिंग में चालों के बाद सिर्फ प्यादे और एक वजीर खेल में रह गया था. स्थिति संतुलित थी, लेकिन 60 चालों के आते-आते तानिया खेल से नियंत्रण खो बैठी और लगा कि मैच कभी भी खत्म हो जाएगा.