हरियाणा :पंचकुला की मोरनी हिल्स में 19वीं नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 28 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चली. इस टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों से कई पेशेवर माउंटेन बाइकर्स ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का बखूबी प्रदर्शन कर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. इसके साथ ही मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों ने अपने राज्य का नाम रोशन किया है. इनमें से एक माउंटेन बाइकर्स मनीषा चौधरी ने राजस्थान के लिए मेडल जीतकर अपने राज्य के गौरव को बढ़ाया है.
राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल कोच तारा चौधरी ने बताया कि नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग टूर्नामेंट हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कराया गया था. तीन दिनों 28 से 30 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कई माउंटेन बाइकर्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में राजस्थान ने इससे पहले एक भी मेडल नहीं जीता था. लेकिन नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के 19वें सीजन में राजस्थान की मनीषा चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर इस सूखे को खत्म कर दिया है.
कोच तारा की ट्रेनिंग से मनीषा का कमाल
19 साल की माउंटेन बाइकर्स मनीषा चौधरी राजस्थान के जोधपुर की रहने वालीं है. मनीषा ने यह मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम देशभर में रोशन किया है. मनीषा चौधरी को कोच तारा चौधरी ने ही ट्रेनिंग दी थी. राजस्थान के लिए तारा चौधरी खिलाड़ियों को करीब दो दशक यानी 20 साल से प्रशिक्षण देती आ रही हैं. तारा चौधरी ने मनीषा चौधरी को इस तरह से ट्रेंड किया था कि इस टूर्नामेंट में उन्हे कोई मात नहीं दे सका. इसके चलते मनीषा ने नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग में राजस्थान के लिए इतिहास रच डाला.
19वीं नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप पंचकूला में आयोजित हुए नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग टूर्नामेंट में NIS पटियाला के एमबीटी ट्रेनी ने शानदार परफॉर्म किया. इन खिलाड़ियों ने करीब 9 मेडल जीतकर अपने नाम किए, जिसमें 7 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक शामिल हैं. वहीं, खिलाड़ियों की इस जीत पर NIS पटियाला के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और आगे आने वाले टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए उनका उत्साह बढ़ाया है.
पढ़ें-300 Wickets in T20 : युजवेंद्र चहल ने लगाया विकेटों का 'चौका', नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि