दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : राजस्थान की पहली महिला मुक्केबाज अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व - एशियन गेम्स 2023

अरुंधति चौधरी अब एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है। वह राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर है। जो एशियन गेम्स खेलने के लिए जाएगी। चीन में 23 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में बॉक्सिंग इवेंट में भाग लेगी

arundhati choudhary
अरुंधति चौधरी

By

Published : Jul 1, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली :कोटा में रहकर बॉक्सिंग की बारीकियां सीखने वाली अरुंधति चौधरी अब एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है. वह राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर हैं. जो एशियन गेम्स खेलने के लिए जाएगी. अरुंधति चीन में 23 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में बॉक्सिंग इवेंट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी. इस प्रतियोगिता में अगर अरुंधति गोल्ड मेडल जीत जाती है, तो वह ओलंपिक के लिए सीधी क्वालीफाई भी कर जाएंगी. इसके पहले अरुंधति वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में जीत चुकी हैं. अरुंधति कोटा महाबली स्पोर्टस अकेडमी की बॉक्सर रही है और वर्तमान में सर्विसेज से खेल रही है.

अरुंधति चौधरी

अरुंधति के कोच अशोक गौतम ने कहा है कि मार्च 2023 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में जिन बॉक्सर को पदक मिला था. उनका सीधा चयन एशियन गेम्स के लिए किया गया है. जबकि जिन खिलाड़ियों का वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ओलंपिक भार वर्ग में पदक नहीं आया, उनका ट्रायल एक माह पहले पटियाला स्थित साई में हुआ. एक वर्ग में 2 खिलाड़ियों का 1 माह तक कैंप रखा गया और कैंप में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही शनिवार सुबह टीम फाइनल की गई है. जिसमें 66 किलोग्राम वर्ग में अरुंधति का नाम फाइनल हुआ है.

अरुंधति चौधरी

कोटा मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह ने बताया कि अरुंधति 66 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतियोगिता के अंदर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. बचपन से ही अरुंधति को बॉक्सिंग की बारीकियां सिखाने वाले कोच अशोक गौतम ने बताया कि खेल जगत से जुडे कोटा के लोगों को अरूंधती से पूरी उम्मीद है कि वह एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर तिरंगे को लहराएगी. अरुंधति को राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष फतेह सिंह, सचिव व बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्माण कोटा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चौधरी व एनआईएस कोच सूरज गौतम ने भी बधाई दी है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details