दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गगन नारंग की अकादमी में घुसा पानी, हुआ करोड़ो का नुकसान

गगन नारंग ने सोशल मीडिया पोस्ट से 'गन फॉर ग्लोरी' निशानेबाजी अकादमी में मूसलाधार बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी दी.

Gagan Narang
Gagan Narang

By

Published : Oct 16, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 12:53 PM IST

हैदराबाद:ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग द्वारा यहां तैयार की गयी 'गन फॉर ग्लोरी' निशानेबाजी अकादमी में मूसलाधार बारिश के कारण पानी घुसने से राइफल और पिस्तौल सहित 1.3 करोड़ रुपये के उपकरण खराब हो गए.

नारंग ने सोशल मीडिया पोस्ट से बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'गन फॉर ग्लोरी हैदराबाद के लिए 24 घंटे काफी मुश्किल रहे.'

उन्होंने बताया, "निशानेबाजी रेंज में पानी घुसने से 80 नई राइफल और पिस्टल सहित 1.3 करोड़ रूपये के उपकरण खराब हो गए. बाढ़ ने गन फोर ग्लोरी टीम की नौ साल की मेहनत को बुरी तरह से प्रभावित किया."

गगन नारंग

उन्होंने कहा, "पहले कोविड-19 और फिर बाढ़ ने हमें काफी परेशान किया. यह सब सामान कल के चैम्पियनों के लिए था."

बता दें कि गगन नारंग पहले भारतीय है जो लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई हुए थे. गगन नारंग ने सन 2012 में लंदन ओलंपिक में हुई पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 701.1 अंकों के साथ के साथ कांस्य पदक जीता था.

Last Updated : Oct 16, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details