दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Chess: तेलंगाना के राहुल श्रीवतशव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने - President Sanjay Kapoor

तेलंगाना के एक शतरंज खिलाड़ी ने कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन से वे भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बन गए.

Rahul Srivatshaw  Grandmaster Rahul Srivatshaw  राहुल श्रीवतशव  राहुल 74वें ग्रैंडमास्टर  शतरंज  कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022  अखिल भारतीय शतरंज महासंघ  अध्यक्ष संजय कपूर  Chess  Cattolica Chess Festival 2022  All India Chess Federation  President Sanjay Kapoor
Grandmaster Rahul Srivatshaw

By

Published : Jun 11, 2022, 7:14 PM IST

चेन्नई:तेलंगाना के शतरंज खिलाड़ी राहुल श्रीवतसव इटली के कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 के दौरान लाइव फिडे रेटिंग में 2500 (ईएलओ अंक) अंक बनाने के बाद भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बन गए.

उन्नीस साल के इस खिलाड़ी ने 2500 ईएलओ लाइव रेटिंग अंक आठवें दौर की बाजी ड्रा कर हासिल की. उन्होंने कैटोलिका टूर्नामेंट के आठवें दौर में ग्रैंडमास्टर लेवान पंतुसलाइया से अंक बांटे. उनकी मौजूदा ईएलओ रेटिंग 2,468 है. श्रीवतसव पहले ही पांच जीएम नॉर्म हासिल कर चुके थे और शुक्रवार को 2,500 ईएलओ अंक बनाकर ग्रैंडमास्टर बनने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली.

यह भी पढ़ें:भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने नार्वे शतरंज ओपन का खिताब जीता

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर ने शनिवार को उन्हें ट्वीट करके बधाई दी. उन्होंने लिखा, भारत सौ ग्रैंडमास्टर की दिशा में एक कदम और बढ़ा. 19 साल के राहुल श्रीवतसव देश के 74वें ग्रैंडमास्टर बने. राहुल, उनके कोच और परिवार को बधाई. विश्वनाथन आनंद भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे, जिन्होंने साल 1988 में यह उपलब्धि हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details