दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नडाल ने नॉरिस को हराकर करियर का 91वां खिताब जीता - कैमरुन नोरी

स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0 पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है.

rafael Nadal won his 91st career title by defeating Cameroon Norris
rafael Nadal won his 91st career title by defeating Cameroon Norris

By

Published : Feb 27, 2022, 3:56 PM IST

अकापुल्को (मैक्सिको):राफेल नडाल ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. अब वह इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे.

स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0 पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है.

नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता. यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है. उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.

ये भी पढ़ें-विश्व कप अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना के सिर में चोट लगी

ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में नडाल अब तीसरे नंबर पर काबिज इवान लेंडल से केवल तीन खिताब पीछे हैं. जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है.

नडाल का अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब जीता था.

इस बीच युगल फाइनल में फेलिसियानो लोपेज और स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से हराकर खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details