दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाल बजरी पर नडाल की बादशाहत कायम, रुड को हराकर 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन - लाल बजरी पर नडाल की बादशाहत कायम

राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन फाइनल में कैस्पर रुड को लगातार तीन सेट में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. नडाल ने कुल मिलाकर 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.

Rafael Nadal wins French Open
राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन जीता

By

Published : Jun 5, 2022, 10:20 PM IST

पेरिस : राफेल नडाल ने रविवार को फ्रेंच ओपन फाइनल में कैस्पर रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर रोलां गैरो अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 14वीं चैंपियनशिप और कुल मिलाकर 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया. ये दोनों रिकॉर्ड पहले से ही नडाल के नाम है. नडाल ने यह जीत अपने 36वें जन्मदिन के दो दिन बाद दर्ज की जिससे लाल बाजरी पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के इतिहास में खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने.

रुड ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनायी थी लेकिन नडाल के अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2005 में 19 साल के उम्र में पहली बार यहां खिताब जीता था और इस टूर्नामेंट में तभी से उनका दबदबा कायम है. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है.

फेडरर चोटिल होने के कारण पिछले काफी समय से खेल से दूर हैं तो वहीं जोकोविच कोविड-19 टीकाकरण विवाद के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल सके थे. नडाल ने हाल के दिनों में बार-बार कहा है कि उनकी उम्र और पैर के पुराने दर्द को देखते हुए यह सुनिश्चित नहीं है कि कौन सा मैच उनका आखिरी होगा. 'कोर्ट फिलिप चैट्रियर' में उनकी लय को देखकर हालांकि ऐसा नहीं लगा. उन्होंने अपने अभियान के दौरान शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल चार खिलाड़ियों (चौथे दौर में नंबर नौ फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे, क्वार्टर फाइनल में नंबर एक जोकोविच, सेमीफाइनल में नंबर तीन अलेक्जेंडर ज्वेरेव और फाइनल में रैंकिंग में नंबर आठ रुड) को शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें - French Open 2022: कैरोलिन-क्रिस्टिना ने जीता फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details