दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Roger Federer Retirement: फेडरर के लिए इमोशनल हुए नडाल, बोले- काश ये दिन कभी नहीं आता - फेडरर के लिए भावुक हुए नडाल

रोजर फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते.

Roger Federer Retirement  Nadal became emotional for Federer  I wish this day never comes  रोजर फेडरर का संन्यास  फेडरर के लिए भावुक हुए नडाल  काश ये दिन कभी नहीं आता
Roger Federer

By

Published : Sep 16, 2022, 8:33 PM IST

लंदन:स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर फेडरर के रिटायरमेंट पर इमोशनल ट्वीट किया है. नडाल ने ट्विटर पर लिखा, प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी, काश ये दिन कभी नहीं आता. उन्होंने कहा, ये मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और खेलों के लिए एक दुखद दिन है. इतने सालों तक आपके साथ कोर्ट साझा करना ना केवल खुशी बल्कि सम्मान और सौभाग्य की बात है, आपके साथ कोर्ट के अंदर और बाहर इतने अद्भुत पल जिए.

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका 'विदाई टूर्नामेंट' होगा. फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया. 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई.

फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा. यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है. यह खबर अमेरिकी ओपन के समाप्त होने के बाद आई है. फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते. इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:रोजर फेडरर ने बॉल ब्वॉय के तौर पर शुरू किया था करियर, बनाए कई रिकॉर्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details