लंदन:स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर फेडरर के रिटायरमेंट पर इमोशनल ट्वीट किया है. नडाल ने ट्विटर पर लिखा, प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी, काश ये दिन कभी नहीं आता. उन्होंने कहा, ये मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और खेलों के लिए एक दुखद दिन है. इतने सालों तक आपके साथ कोर्ट साझा करना ना केवल खुशी बल्कि सम्मान और सौभाग्य की बात है, आपके साथ कोर्ट के अंदर और बाहर इतने अद्भुत पल जिए.
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका 'विदाई टूर्नामेंट' होगा. फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया. 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई.