दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राफेल नडाल को जोकोविच से खास सहानुभूति नहीं, कहा वह नियमों को जानता था - टेनिस न्यूज

नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब का बचाव करने की उम्मीदों को बुधवार को करारा झटका लगा जब मेलबर्न पहुंचने पर उनका वीजा रद्द कर दिया गया. उन्हें अभी सरकारी होटल में रखा गया है और उनका प्रत्यर्पण सोमवार तक टाल दिया गया है.

Rafael Nadal doesn't have much sympathy for Djokovic, says he knew the rules
Rafael Nadal doesn't have much sympathy for Djokovic, says he knew the rules

By

Published : Jan 7, 2022, 12:00 PM IST

मेलबर्न:राफेल नडाल को अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से बहुत अधिक सहानुभूति नहीं है और उन्होंने कहा विश्व का नंबर एक खिलाड़ी नियमों से अच्छी तरह वाकिफ था.

जोकोविच की ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब का बचाव करने की उम्मीदों को बुधवार को करारा झटका लगा जब मेलबर्न पहुंचने पर उनका वीजा रद्द कर दिया गया. उन्हें अभी सरकारी होटल में रखा गया है और उनका प्रत्यर्पण सोमवार तक टाल दिया गया है.

जोकोविच ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कोरोना वायारस के लिये टीका लगाया है या नहीं जो कि आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने के लिये अनिवार्य है.

नडाल ने कहा, "अगर वह चाहता तो बिना किसी परेशानी के यहां आस्ट्रेलिया में खेल रहा होता."

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया द्वारा वीजा रद्द करने के बाद कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे नोवाक जोकोविच

उन्होंने कहा, "प्रत्येक अपने फैसले लेने के लिये स्वतंत्र है, लेकिन फिर कुछ परिणाम होते हैं. कुछ हद तक मुझे उसके लिये खेद है. लेकिन साथ ही वह बहुत महीनों पहले से नियमों को जानता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details