दिल्ली

delhi

अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा बैठे नडाल

By

Published : Sep 2, 2022, 6:03 PM IST

यूएस ओपन में राफेल नडाल ने दूसरे दौर में इटली के फेबियो फोग्निनी को 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से हराया. लेकिन, मैच की हाईलाइट रही नडाल की नाक पर लगी चोट. नडाल ने मैच के दौरान गलती से अपने रैकेट से अपनी ही नाक को चोटिल कर लिया.

US Open  Nadal hit his nose with his own racket  Rafael Nadal win  Rafael Nadal beat Fabio Fognini  nadal in us open  iga swiatek in us open  यूएस ओपन  नडाल ने अपने ही रैकेट से नाक पर मारा  राफेल नडाल जीते  राफेल नडाल ने फैबियो फोगनिनी को हराया  इगा स्विएटेक
US Open

न्यूयॉर्क:राफेल नडाल (Rafael Nadal) यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच के दौरान अपनी ही गलती से नाक पर चोट लगा बैठे जिसके कारण खून बहने लग गया था. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की. इस बीच चौथे सेट में गलती से उन्होंने एक शॉट बचाने के प्रयास में अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा दी. इससे उनकी नाक से खून बहने लग गया था.

आर्थर ऐस स्टेडियम में इस घटना से अजीबोगरीब स्थिति बन गई और लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा. नडाल ने तुरंत ही दोनों हाथों से अपना मुंह ढक दिया और मैच के बाद इस घटना को लेकर मजाकिया अंदाज में बात भी की. नडाल से पूछा गया क्या इससे पहले भी उनके साथ ऐसी घटना घटी थी, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, गोल्फ कोर्स में ऐसा हुआ था लेकिन टेनिस रैकेट से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. शुरू में मुझे थोड़ा चक्कर जैसा आया. तब हल्का दर्द हो रहा था.

वहीं, महिलाओं में दो बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) ने आसान जीत दर्ज की. स्विएटेक ने 2017 की यूएस ओपन विजेता स्लोएन स्टीफंस को दूसरे दौर में 6-3, 6-2 से हराकर इस सत्र में अपनी डब्ल्यूटीए टूर की 50वीं जीत दर्ज की. महिला वर्ग में पिछले साल से फाइनल में पहुंचने वाली चार खिलाड़ियों में से अब केवल छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ही टूर्नामेंट में बनी हुई हैं. उन्होंने दूसरे सेट में 5–1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके काया कानेपी को 2-6, 7-6 (8), 6-4 से हराया.

यह भी पढ़ें:US Open में विलियम्स बहनों के लिए बदले गए नियम, जानिए क्यों

लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा को क्रोएशियाई पेट्रा मार्टिच से 6-7 (5), 6-1, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा. महिला वर्ग में गुरुवार को जिन अन्य खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की उनमें जेसिका पेगुला, गार्बिने मुगुरुजा, बेलिंडा बेनसिच और विक्टोरिया अजारेंका शामिल हैं. पुरुषों में तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने अर्जेंटीना के फ़ेडेरिको कोरिया को 6-2, 6-1, 7-5 से हराया. उनके अलावा पुरुष वर्ग में कैमरन नोरी, आंद्रे रुबलेव, यानिक सिनर और मारिन सिलिच ने भी जीत दर्ज की लेकिन 25वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच को हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details