दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी ओपन नुमाइशी मैच में खेले गॉफ, नडाल और इगा - अमेरिकी ओपन नुमाइशी मैच

अमेरिकी ओपन से पहले खेले गए नुमाइशी मैच टेनिस प्लेज फॉर पीस एक्सिबिशन मैच के टिकटों की बिक्री से होने वाली शत प्रतिशत आय एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन को दी गई.

US Open exhibition match to help Ukraine  Tennis Plays for Peace  US Open exhibition match  Gauff Nadal and Iga played in exhibition match  Coco Gauff  Rafael Nadal  Iga Swiatek  Exhibition Match  यूक्रेन की मदद के लिए नुमाइशी मैच में खेली गॉफ  अमेरिकी ओपन नुमाइशी मैच  नुमाइशी मैच में खेले गॉफ नडाल और इगा
nadal-iga

By

Published : Aug 25, 2022, 8:52 PM IST

न्यूयॉर्क:अमेरिका की कोको गॉफ (Coco Gauff), स्पेन के धुरंधर राफेल नडाल (Rafael Nadal) और इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) समेत कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने अमेरिकी ओपन (US Open) से पहले यूक्रेन (ukraine) में करीब 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता के लिए नुमाइशी मैच (Exhibition Match) खेला. गॉफ ने नडाल और स्वियातेक के खिलाफ मिश्रित युगल मुकाबले में पूर्व टेनिस स्टार जॉन मैकेनरो (John McEnroe) के साथ जोड़ी बनाई थी.

अमेरिकी ओपन टेनिस संघ ने कहा कि 'टेनिस प्ले फॉर पीस' (Tennis Plays for Peace) एक्सिबिशन मैच के टिकटों की बिक्री से होने वाली शत प्रतिशत आय एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन को दी गई. इस मैच में यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का और कैटरीना ज्वात्स्का, 2021 अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिस, कार्लोस अलकारेज, मारिया सक्कारी, स्टेफानोस सिटसिपास और जेसिका पेगुला ने भी भाग लिया.

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्वात्स्का ने कहा, मेरे देश को इतने लोग सहयोग दे रहे हैं, यह काफी मायने रखता है. उम्मीद है कि अगले साल हम आजादी के साथ आजादी का दिन मनायेंगे. इससे पहले दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को इस मैच से बाहर कर दिया गया. बेलारूस ने यूक्रेन पर हमले में रूस की मदद की है.

यह भी पढ़ें:BWF World Championship 2022, लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय

ABOUT THE AUTHOR

...view details