दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रज्ञानानंद ने विश्व चैंपियन डींग लीरेन को हराया, विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ बने नंबर 1 खिलाड़ी

भारत के युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञानानंद ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2024 के चौथे दौर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को हराया. इस जीत के साथ ही वो विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए.

R Praggnanandhaa
आर प्रज्ञानानंद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 4:29 PM IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड): भारत के युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञानानंद ने यहां टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लीरेन को हराया जिससे वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए.

इस जीत के बाद 18 वर्षीय प्रज्ञानानंद के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है. विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था प्रत्येक महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है.

प्रज्ञानानंद ने काले मोहरों से खेलते हुए 62 चाल में जीत दर्ज की. वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्लासिकल शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराया. मैच में जीत के बाद इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'यह बहुत अच्छा एहसास है'.

बता दें कि प्रज्ञानानंद ने इससे पहले 2023 में भी टाटा स्टील टूर्नामेंट में लीरेन को हराया था.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रज्ञानानंद को चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक पोस्ट करते हुए ठाकुर ने लिखा, 'इस ग्रैंडमास्टर जीत पर शतरंज के उस्ताद प्रज्ञानानंद को बधाई'.

वहीं, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने कहा, '18 साल की छोटी उम्र में, आपने न केवल खेल पर अपना दबदबा बनाया, बल्कि भारत के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी भी बन गए. आपकी आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं. शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करते रहें'.

अन्य मैचों में, जहां भारतीय चुनौती दांव पर थी, गुकेश अनीश गिरी से मैच हार गए, जबकि विदित गुजराती ने जॉर्डन वान फॉरेस्ट के खिलाफ ड्रॉ खेला. मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच इंग्लिश ओपनिंग की कोशिश की गई लेकिन गुकेश ने बोर्ड पर विपरीत रंग के बिशप के साथ स्थिति के खतरों को कम करके आंका जिसके कारण उन्हें मैच हारना पड़ा.

अपनी जीत के कारण, अनीश ने प्रतियोगिता के पहले बाकी दिन से पहले लीडरबोर्ड पर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज स्पर्धा में प्राग तीसरे, विदित सातवें जबकि गुकेश 10वें स्थान पर हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details