नई दिल्ली: बॉलीबुड अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत पदक जीता. आर माधवन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. वेदांत के ग्रुप में तीन और लड़के शामिल हैं.
माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो करते हुए कहा, 'इंडिया को एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल मिला. भगवान की कृपा से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत का पहला आधिकारिक मेडल.'
माधवन के बेटे ने एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल - एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप
आर माधवन के बेटे वेदांत ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत पदक जीता. वेदांत की टीम में उत्कर्ष पाटिल, साहिल लश्कर, शोआन गांगुली शामिल हैं.
congratuations
आपको दें कि वेदांत की टीम में उत्कर्ष पाटिल, साहिल लश्कर, शोआन गांगुली शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की टीम ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जापान को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. वेदांत इससे पहले भी मेडल जीत चुके है. उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय मीट में भी पदक जीता था और उसके बाद भारत में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:13 AM IST